सिर्फ 1 महीने मेथी का पानी पीने के अनगिनत फायदे | methi ka pani pine ke fayde

सिर्फ 1 महीने मेथी का पानी पीने के अनगिनत फायदे
TaaZaIdea

नमस्कार दोस्तों, आयुर्वेद के अनुसार मेथी को बेहतरीन औषधि माना गया है। मेथी खाने के बहुत सारे फायदे है। आज हम सिर्फ 1 महीने मेथी का पानी पीने के अनगिनत फायदे के बारे में जानने वाले हैं। उसके साथ-साथ इस पोस्ट में हम मेथी की बहुत सारी रोचक जानकारी को भी जानेंगे।


सिर्फ 1 महीने मेथी का पानी पीने के अनगिनत फायदे | methi ka pani pine ke fayde


  • डायबिटीज में रहत
  • कोलेस्ट्रॉल को कम करें
  • इम्युनिटी पावर बढ़े
  • वजन घटाने के लिए
  • पेट की समस्या के लिए
  • सर्दी जुकाम में रहत
  • पाचन की प्रक्रिया में राहत
  • त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए
  • बालो के लिए
  • किडनी और हार्ट के लिए


बहुत सारे लोगों को डायबिटीज की समस्या रहती है। जिन लोगों में ब्लड शुगर बढ़ जाता है उन लोगों को सिर्फ 1 ही महीने तक मेथी का पानी पीने से अपने ब्लड शुगर को कंट्रोल में कर सकते हैं। मेथी के पानी में ऐसा पोषक तत्व पाया गया है जो डायबिटीज को आसानी से कंट्रोल में कर सकता है


लोगों को रक्त में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की समस्या रहती है। सिर्फ एक महीने मेथी का पानी पीने से कोलेस्ट्रॉल के स्तर को काम करने में मदद मिलती है।


हमारे शरीर की इम्यून पावर बहुत सारे रोगों से लड़ने के लिए हमें मदद करती है। 1 महीने तक मेथी का पानी पीने से इम्यूनपावर को बूस्ट करने में मदद मिलती है जिससे बहुत सारे रोगों से बचा जा सकता है।


मेथी के दाने में एक फाइबर नाम का पोषक तत्व पाया गया है। जो शरीर के वजन तो घटाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। रोज सुबह 1 महीने तक मेथी का पानी पीने से वजन घटाने में मदद मिलती है


हमें पेट दर्द, बदहजमी और अपचा जैसी बहुत सारी पेट की समस्या देखने को मिलती हैं। इन सभी समस्याओं से राहत पाने के लिए मेथी का पानी बहुत लाभदायक माना जाता है


सर्दी के मौसम में सर्दी जुकाम जैसी बहुत सारी समस्याओं के समाधान के लिए मेथी का पानी लाभदायक माना जाता है। मेथी की तासीर गर्म है इसलिए उससे सर्दी जुकाम में राहत मिलती है।


पाचन की समस्याओं के समाधान के लिए फाइबर नाम के पोषक तत्व की बहुत महत्व भूमिका है। मेथी के पानी में भरपूर मात्रा में फाइबर पोषक तत्व पाया गया है। जिससे पाचन क्रिया को अच्छा किया जा सकता है और पाचन से संबंधित बहुत सारी समस्याओं से राहत मिलती है।


महिलाओं में त्वचा संबंधित बहुत सारी समस्याएं देखने को मिलती है। मेथी के पानी में ऐसे पोषक तत्व पाए गए हैं जिससे त्वचा में सुधार लाया जा सकता है। इसीलिए बहुत सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स में मेथी के दाने का पाउडर इस्तेमाल किया जाता है।


और जाने - खूनी बवासीर के नुकसान, फायदे और लक्षण


प्रोटीन एक ऐसा पोषक तत्व है जिससे आपके बाल काले और घने हो सकते हैं। मेथी के पानी में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया गया है जो आपके बालों के लिए फायदेमंद है। और भी बहुत सारी बालों की समस्या जैसे की हेयर फॉल और गंजापन जैसी समस्या ओके समाधान में मेथी का पाउडर सर पर लगाने से उन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है।


अगर आप किडनी और हार्ट की समस्या से भी जूझ रहे है तो मेथी के पानी मैं एंटीऑक्सीडेंट तत्व पाया गया है जिससे आपकी किडनी को फायदा मिल सकता है


ऊपर दिए गए सभी समस्याओं के अलावा भी मेथी का पानी बहुत सारा फायदा दे सकता है। मेथी के पानी से सूजन, शरीर दर्द, उल्टी यौन स्वस्थ और स्तनपान जैसी कई सारी समस्याओं में फायदे कारक माना गया है।


मेथी का पानी कैसे बनाएं | methi ka pani kaise banaye 


  1. मेथी का पानी बनाने के लिए सबसे पहले रात में डेढ़ गिलास पानी को उबाले।
  2. इसमें एक चम्मच मेथी का दाना मिलाइए।
  3. इस पानी को तब तक उबा लिए जब तक वह एक ग्लास नहीं हो जाता।
  4. उसके बाद गैस की फ्लेम बंद कर दे।
  5. सुबह में उसे पानी को हल्का गुनगुना छानकर खाली पेट पिए।



मेथी में क्या पाया जाता है | Methi Mein Kya Hota Hai 


मेथी के दाने में बहुत सारे पोषक तत्व पाए गए हैं जिसमें फाइबर्स और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया गया है।


  • आयरन
  • कैल्शियम
  • मैग्नीशियम
  • पोटैशियम
  • सोडियम
  • जिंक
  • फॉस्फोरस
  • फॉलिक एसिड
  • विटामिन - A, B और C 
  • फाइबर्स
  • प्रोटीन
  • स्टार्च
  • शुगर
  • फॉस्फोरिक एसिड


मेथी खाने के फायदे | मेथी पाउडर के फायदे


मेथी खाने के बहुत सारे फायदे मिलते हैं।

  • पीठ की चर्बी घटाने में मदद मिलती है।
  • डायबिटीज को कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है।
  • यौन की बहुत सारी समस्याओं में फायदा मिलता है।
  • त्वचा से संबंधित समस्याओं में भी राहत मिलती है।
  • कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में सहायता होती है।
  • इम्युनिटी पावर को बढ़ाने में मदद मिलती है।
  • सर्दी जुकाम में राहत मिलती है।
  • बालों को काला घना करने और बालो को जड़ने से बचने के लिए इसका उपयोग किया जाता है।
  • किडनी की समस्याओं में भी बहुत सारी राहत मिलती है।
  • मेथी हार्ट के लिए भी बहुत फायदे कारक है।


और जाने - अश्वगंधा के फायदे पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए


मेथी खाने के नुकसान | Methi Khane Ke Nuksan


मेथी खाने के बहुत सारे फायदे जानने के बाद आपको मेथी खाने के नुकसान को जानना भी जरूरी है। मेथी खाने से पहले उसके होने वाले साइड इफैक्ट्स को भी जान लेना जरूरी है।


डॉक्टर के अनुसार मेथी एक गर्म तासीर की औषधि है। इसीलिए बहुत सारी ऐसी समस्याएं हैं जिसमें मेथी खाने से नुकसान हो सकता है।


अगर कोई महिला प्रेग्नेंट है तो उसे डॉक्टर की सलाह के बिना मेंथी को नहीं खाना चाहिए। प्रेग्नेंट महिला को मेथी खाने से बहुत सारी समस्याएं हो सकती है जो उसके बच्चे के लिए भी बहुत सा नुकसानदायक मानी जाती है।


अगर किसी को गैस, दस्त या फिर पेट खराब की समस्या है तो उसे मेथी से परहेज करना चाहिए क्योंकि उस व्यक्ति को मेथी का सेवन करने से पाचन प्रक्रिया बिगड़ सकती है।


जिस व्यक्ति को बीपी कम हो जाने की समस्या है तो उसे मेथी खाने से परहेज करना चाहिए। मेथी ब्लड प्रेशर को काफी हद तक काम कर सकता है जिससे आपको परेशानी हो सकती है।


अगर आपके शरीर में शुगर लेवल कम हों तो आपको मेथी खाने से परहेज करना चाहिए। क्योंकि मेथी शुगर लेवल को कम करने में मदद करती है और आप सेहतमंद रह सकते है।


और जाने - सोते समय हाथ सुन्न होना


चेहरे पर मेथी लगाने के फायदे | Chehre Par Methi Lagane Ke Fayde


मेथी के दाने में भरपूर मात्रा में फाइबर पाया गया है जो आपके स्कीन के लिए बहुत लाभदायक साबित हो सकता है।


उम्र बढ़ाने के साथ-साथ चेहरे पर झुर्रियां भी पड़ जाती है। जिससे आपका चेहरा बदसूरत दिखने लगता है। मेथी का पानी चेहरे पर लगाने से चेहरे पर आई हुई झुरीओ को कम करता है और आपका चेहरे का रंग निखारने में मदद करता है।


मेथी में ऐसे ही पोषक तत्व पाए गए हैं जो चेहरे के अंदर ठंडक पहुंचती है और आपका चेहरा खिला-खिला सा दिखता है। अगर आपको पिंपल्स की समस्या है तो भी आप चेहरे पर मेथी का पाउडर लगा सकते हैं जिससे बहुत सारा फायदा मिलता है।



बालों में मेथी लगाने के नुकसान | Balon Mein Methi Lagane Ke Fayde Or Nuksan 


मेथी को बालों में लगाने से बहुत सारा फायदा मिलता है वह तो हमने ऊपर जान ही लिया लेकिन अगर आपको बहुत दिनों तक मेंथी को बालों में लगाने से फायदा नहीं हो रहा है तो आपको मेथी को लगाना बंद कर देना चाहिए।


कई लोगों को मेथी को बालों में लगाने से नुकसान भी होता जैसे की अगर फायदा नहीं हो रहा है तो ज्यादा मेथी को बालों में लगाने से बाल झड़ने की समस्या हो सकती है।


पुरुषों के लिए मेथी के लाभ | Methi Ke Fayde For Male 


मेथी खाने के पुरुषों में भी बहुत सारे लाभ देखे गए हैं। एक रिसर्च के अनुसार कई पुरुष ऐसे भी होते हैं जिनकी यौन इच्छा कम होती है। मेथी के दाने में ऐसे पोषक तत्व पाए गए हैं जो यौन इच्छा को बढ़ाने में मदद करता है और उसके साथ-साथ थकान को कम करने में भी मदद करता है।


FAQs


1. मेथी की तासीर क्या है?

मेथी एक गर्म तासीर की औषधि मानी गई है।


2. मेथी दाना कब खाना चाहिए?

मेथी दाने को रात भर भिगोकर सुबह को खाना चाहिए जिससे मेथी दाना बहुत नरम हो जाता है और खाने में भी अच्छा लगता है।


3. मेथी दाना कितना खाना चाहिए?

रोज एक चम्मच मेथी दाना खाना चाहिए जिससे आपको बहुत सारे फायदे मिल सकते हैं।


4. महिला शरीर के लिए मेथी के लाभ क्या है?

मेथी को खाने से महिलाओं में दर्दनाक मासिक धर्म को कम करने में मदद मिलती है।


5. मेथी में कौन सा विटामिन पाया जाता है?

मेथी के दाने में तीन विटामिन पाए गए हैं। विटामिन A विटामिन B और विटामिन C


अगर आपको यहां पर दी हुई सभी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.