खूनी बवासीर के नुकसान और लक्षण: इस समस्या के खतरनाक परिणाम और इलाज | khooni bawaseer ke Nuksan

खूनी बवासीर के नुकसान
TaaZaIdea

नमस्कार दोस्तों, आज हम इस पोस्ट में आपको खूनी बवासीर के नुकसान के बारे में बताने वाले हैं और उस नुकसान से छुटकारा पाने के लिए रामबाण इलाज भी आपको बताएंगे। साथ-साथ खूनी बवासीर में आपको क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए उसके बारे में भी बताएंगे।

खूनी बवासीर के नुकसान | khooni bawaseer ke Nuksan 

  • संक्रमण(कैंसर) का खतरा
  • खून की कमी
  • खून के थक्के भी बन सकते हैं
  • कमजोर शरीर
  • कब्ज

खूनी बवासीर का इलाज अगर समय के साथ ना किया जाए तो उससे खूनी बवासीर में नुकसान का खतरा अधिक रहता है और संक्रमण भी हो सकता है।
खूनी बवासीर में रक्त बहुत निकलता है इसलिए शरीर में रक्त की कमी हो सकती है। रक्त की कमी के कारण शरीर में कमजोरी आती है।
खूनी बवासीर के कारण शरीर के अंदर रक्त के थक्के भी बन सकते हैं।
अगर खूनी बवासीर के नुकसान को अधिक समय तक नजर अंदाज किया जाए तो शरीर में कैंसर भी हो सकता है और वह मौत का कारण भी बन सकता है।
ऐसे ही खूनी बवासीर के बहुत सारे नुकसान है और उससे जान हानी भी हो सकती हैं। इसी लिए खूनी बवासीर को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए और उसका इलाज जल्द ही कोई अच्छे डॉक्टर से करवा ना चाहिए।
ज्यादातर डॉक्टर आपको ऑपरेशन की ही सलाह देंगे जिसमे लेजर ऑपरेशन एक रामबाण इलाज है।

खूनी बवासीर क्या है? | khooni Bawaseer Kya he?


खूनी बवासीर का मतलब मलाशय और गुदा के अंदर जो नसे होती है वह फूल जाती है यानी कि उसका आकार बड़ा हो जाता है। कई लोगों में इसके लक्षण दिखाई नहीं देते हैं। और लोगों की बात कर तो उन्हें जलन, ब्लीडिंग, खुजली ऐसे लक्षण दिखाई देते हैं और वह सिर्फ बैठने के बाद ही उनको महसूस होता है।
खूनी बवासीर से पीड़ित व्यक्ति को मल के दौरान रक्त भी भी आता है और उसके कारण शरीर में रक्त की कमी भी हो सकती है।

खूनी बवासीर के लक्षण | khooni bawaseer ke lakshan


खूनी बवासीर में खूनी बवासीर में मल त्याग के समय बहुत सारा रक्त निकलता है।
मल त्याग के साथ शरीर में से रक्त निकलता है इसीलिए शरीर में रक्त की कमी हो जाती है और रक्त की कमी के कारण बुखार, चक्कर आना, सिर घूमने जैसे बहुत सारी समस्याएं होती है।
खूनी बवासीर में गुदा में दर्द और पेट में भी दर्द महसूस होता है।
शरीर का वजन कम होता है।
खूनी बवासीर से ग्रस्त व्यक्ति को बैठने में बहुत तकलीफ होते हैं और वह ज्यादा देर तक बैठ नहीं पाते है।
मल त्याग के दौरान गुदा के आसपास खुजली और सूजन होती है।


खूनी बवासीर में क्या खाना चाहिए | khooni bawaseer me kya khana chahiye 


खूनी बवासीर में क्या खाना खाना चाहिए उसके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए।
खूनी बवासीर में आपको फाइबर युक्त खाने की मात्रा को धीरे-धीरे से बढा लेना है। फाइबर युक्त खाना यानी की ताजा सब्जियां, ताजे फल और फाइबर युक्त अनाज की मात्रा को बढ़ा लेना है।
उससे आपका मल समय पर आने लगता है और कब्ज की समस्या कम होने लगती हैं।
खूनी बवासीर से पीड़ित रोगी को दिन भर में 3 से 4 लीटर पानी पीना चाहिए उससे शरीर हाइड्रेट रहता है और कब्ज की समस्या भी धीरे-धीरे कम होने लगती हैं।

खूनी बवासीर में क्या नहीं खाना चाहिए | khooni bawaseer me kya nahi khana chahiye


खूनी बवासीर के रोगी को मिर्च बिल्कुल भी नहीं खानी चाहिए चाहे वह हरि हो या लाल क्योंकि मिर्च खाने से जलन और भी अधिक बढ़ जाती है और दर्द भी बहुत ज्यादा होता है।
खूनी बवासीर से ग्रस्त पीड़ित को बाहर का खाना भी नहीं खाना चाहिए उसको सिर्फ घर का खाना खाना चाहिए।
रोगी को चा और कॉफी से भी दूर रहना चाहिए और मछली और अंडे का सेवन नहीं करना चाहिए।


खूनी बवासीर का घरेलू इलाज | khooni bawaseer ka Garelu Nuskha

(इन घरेलू उपचार का उपयोग करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह लेनी बहुत जरूरी है)

  1. खूनी बवासीर के मरीज को अधिक समय तक टॉयलेट में नहीं बैठना चाहिए और ज्यादा जोर भी नहीं लगना चाहिए। अधिक जोर लगाने से मल के साथ-साथ खून भी आने लगता है और मरीज को दर्द भी होता है।
  2. खूनी बवासीर में उपाय के तौर पर एक बर्फ का टुकड़ा ले और उसे पर एक स्वच्छ कपड़ा लपेटकर उसे पर बैठ जाए ऐसा करने से सुजन कम होती है और दर्द में भी राहत मिलती है। इस घरेलू उपचार का उपयोग 20 मिनट से ज्यादा करने से नुकसान भी हो सकता है।
  3. इस उपचार में गुदा को कुछ इंच तक गर्म पानी में डुबाया जाता है उससे सूजन और दर्द में राहत मिलती है।
  4. टॉयलेट पेपर ज्यादातर कठोर होते हैं इसीलिए आपको नर्म टॉयलेट पेपर का उपयोग करना चाहिए जिससे खुदा के बाहरी हिस्सों को राहत मिलती है।
  5. इस इलाज में आप मल को नरम रखने वाली दवाइयां भी ले सकते हैं जिससे टॉयलेट के दौरान आपको राहत मिलती है।
  6. आपको नियमित रूप से शारीरिक कसरत करने से कब्ज में राहत मिलती है।
  7. अगर आपको बाहरी खूनी बवासीर है तो आप उसे नरम करने के लिए मेडिकल स्टोर से कोई स्टूल सॉफ्टनर लाकर भी लगा सकते हो।

यदि घरेलू उपचार से खूनी बवासीर के रोगी को राहत नहीं मिलती है तो उसे चिकित्सीय सहायता भी लें जिससे खूनी बवासीर और वृद्धि न हो। अगर आपको लगता है तो आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

खूनी बवासीर का रामबाण इलाज| khooni bawaseer ka ramban ilaj


यहां पर दी हुई ज्यादातर सर्जिकल प्रक्रिया अस्पताल में की जाती है। इसीलिए यह रामबाण इलाज के लिए आपको अस्पताल में जाना जरूरी होगा।
  1. रबर बैंड: इस उपचार में अंदरुनी बवासीर के आधार पर एक रबर बैंड बंधा जाता है जिसके कारण रक्त नहीं बहता है और थोड़े समय बाद अंदरुनी बवासीर सुख कर गिर जाता है।
  2. स्क्लेरोथेरिपी: इस इलाज में अंदरुनी बवासीर में एक इंजेक्शन दिया जाता है जिस से अंदरुनी बवासीर सुख जाता है और टूट कर गिर जाता है।
  3. बाइपोलर: इस इलाज में अंदरुनी बवासीर में आने वाले खून को रोक दिया जाता है उसके बाद अंदरुनी बवासीर सुख कर गिर जाता है।
  4. इलेक्ट्रोकोइग्यूलेशन: इस इलाज में इलेक्ट्रिक करंट की मदद से अंदरुनी बवासीर को जला दिया जाता है और उसके बाद वह सुख कर गिर जाता है।
  5. हेमिरोएडोपेस्की: इस प्रक्रिया में डॉक्टर यानी की सर्जन बाहरी बवासीर को अंदर की ओर धकेल देते हैं और वहां पर रक्त को भी रोक दिया जाता है जिससे बवासीर सूखकर गिर जाता है।

खूनी बवासीर की दवा पतंजलि| khooni bawaseer ki dava Patanjali


अर्शकल्प वटी

पतंजलि में खूनी बवासीर की दवा भी उपलब्ध है उसका नाम है अर्शकल्प वटी
यह दवा हर्बल अर्क का एक संयोजन है जिसमें खूनी बवासीर से होने वाले दर्द में राहत देने और सूजन को कम करने की क्षमता है।
ऐसे ही बाबा रामदेव द्वारा खूनी बवासीर को खत्म करने की बहुत सारी दवाइयां दी गई है जिससे खूनी बवासीर में एक प्रभावी राहत मिलती है।

FAQs


1. क्या चलने से खूनी बवासीर ठीक होगा?
नहीं, चलने से खूनी बवासीर में राहत जरूर मिलती है लेकिन यह इसको जड़ से खत्म नहीं करता है।

2. खूनी बवासीर क्यों होता है?
जो लोग जो लोग खाना समय पर नहीं खाते या चार लोग कम पानी पीते हैं उन्हें खूनी बवासीर होता है।

3. खूनी बवासीर को जड़ से खत्म कैसे करें?
खूनी बवासीर को जड़ से खत्म करने का एक मात्र रामबाण इलाज लेजर ऑपरेशन है।

4. बवासीर में काजू खाना चाहिए या नहीं?
काजू खाने से खूनी बवासीर में ज्यादा कोई नुकसान या फायदा नहीं होता है लेकिन गर्मी के समय में काजू खाने से बचना चाहिए।

अगर आपको यहां पर दी हुई सभी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो हमारे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.